Saturday 6 November 2021

तेरे चेहरे में ही मेरा दिन रात क्यूँ है

मुसलसल तू मेरे ख्यालों में क्यूँ  है 
हर बातों में तू , यूँ बेवजह क्यूँ  है 
जो नाम तेरा न लूँ , फिर न बातें करूँ 
तेरे चेहरे में ही मेरा दिन रात क्यूँ है 
बिन तेरे मेरा क्यूँ लगे न जिया 
न जानूँ मैं , मैंने क्या है किया 
मैं हूँ जो बेहाल , तू भी क्या बेहाल है 
तेरे चेहरे में ही मेरा दिन रात क्यूँ है ... 

इल्तिजा ये मेरी, किसी कहानी से कम नहीं 
तेरी ये बेरुखी, मेरी ख़ामोशी से कम नहीं 
बेख्याली में मैं , अपनी राहत तुझमें  ढूँढू 
इस जां की सुकूं की इब्तिदा तू ही क्यूँ है 
दर्द तुमसे मिले , दर्द में तुझे ही ढूँढू 
जो लिखूँ आजकल , बस तुझे ही लिखूँ 
उँगलियों की ये बंदिशें क्यूँ है ... 

साँसें जो भी है मेरी , रहे तेरी तलक 
मैं जमीं ही रहूँ , तू हो मेरी फलक 
संग तारों के जो तू चाँद हो , रहूँ तेरा सूरज 
कुछ और पाने की फिर न हो कुछ गरज़ 
साथ यूँ ही रहे , हर पल हर जगह 
है ये दिल की आरज़ू , जिसमें बस तू है ... 

एक चाहत धागा का , एहसास के डोर से है जुड़ी 
गूँथूँ जो माला मैं , उलझनों में तू है 
नाम है मेरा जहाँ , वहाँ तेरा भी नाम है 
हूँ मैं सबका मगर , मुझमें कमी बस  तू है 
होश होता है क्या , आजकल मुझे न है खबर 
मुझको जो भी है अदा  , सबका पता तू क्यूँ है ...  

Wednesday 3 November 2021

छोड़ कर मुझे यूँ , तुम कहाँ जाओगे

Abhilash  Paswan 
 होकर रक़ीब के भी तुम, हो न पाओगे 
हो कर बेवफ़ा  यहाँ , तुम न जी पाओगे 
करके बर्बाद मुझे, तुम क्या पाओगे 
छोड़ कर मुझे यूँ , तुम कहाँ जाओगे 
करके बर्बाद मुझे    ..... 

हक़ तुझपे ही एक अपना मैंने माना है 
जाना जितना भी किसी को तुमको ही जाना है 
तकदीर मेरी तुझमें ही खुलती , तुझमें ही सिमटती है 
तेरी धड़कनों को भी सुकूँ , मिल मुझसे ही मिलती है 
होकर आज अनजान मुझसे , मुहाज़िर हो क्या पाओगे 
करके बर्बाद मुझे    ..... 

निगाहों की निगाहों से क्यूँ इतनी दूरी है 
बिन अमावस के चाँद की ये कौन सी मजबूरी है 
फलक पे खिलने वाली एक कहानी अभी है अधूरी 
तेरे-मेरे साँसों के बंधन बिन ये न हो सकती है पूरी 
सिलसिला मुलाकातों का तुम यूँ न तोड़ो 
तोड़ो मेरा दिल मगर, जज्बातों की आस न तोड़ो 
फासले कुछ पल के हैं मगर, कुछ पल की ही दूरी है 
मुझे यूँ खोने की तुम्हें , ये कौन सी मजबूरी है 
करके मेरी जां की तिजारत , तुम क्या पाओगे 
करके बर्बाद मुझे   .... 

मेरे ख्यालों पे तेरी , तेरे ख्यालों पे हक़ मेरा है 
तुम्हारे मेरे दिल में ही तो हम दोनों का बसेरा है 
ठुकराकर ताकीद मेरी मोहब्बत का , भला क्या पाओगे 
मुझ बिन जी कर भी तुम क्या जी पाओगे 
करके बर्बाद मुझे   .... 

Monday 5 July 2021

जो न था तेरा वो न तेरा हुआ ....


-Abhilash Paswan 

 क्यूँ हो दिल में इतना तुम ग़म उठाए हुए 
हारे मोहब्बत में खुद को छुपाए हुए 
जो न था तेरा वो न तेरा हुआ 
मौत को लगा गले किसको क्या हासिल हुआ 
तू बता दे तो तेरे लिए मैं ताक़ीद करूँ 
मुलाकातों का अदा आखिरी सजदा करूँ 
इक बेवफ़ा से कर इतना प्यार क्या हासिल हुआ 
जो न था तेरा वो न तेरा हुआ .... 

चाँद खूबसूरत है मगर , चाँद में भी दाग़ है 
हर चेहरे में सिमटा है राज़ , कोई न बेदाग़ है 
बनाने से मुर्शिद किसी को पहले ये सोच लो 
बनाने वालों का भी इश्क कभी न मुकम्मल हुआ 
जो न था तेरा वो न तेरा हुआ .... 

हिज्र में उसके , उसे याद करना छोड़ दो 
अश्कों की दरिया में आँखों को भिंगोना छोड़ दो 
मुलतवी हुई लम्हों से अब तुम मुँह मोड़ लो 
जां को जां में रखकर सब ख़ुदा पे छोड़ दो 
तराशें हैं ख़ुदा ने नूर और कई भी यहाँ 
जो लगा लो दिल तो इस दिल का इलाज हुआ 
जो न था तेरा वो न तेरा हुआ .... 

इश्क न हो फिर तो , दिल की कोई कहानी नहीं 
ज़िंदगानी में रहे याद फिर कुछ मुजवानी नहीं 
ग़मज़दा दिल को जीकर यहाँ कुछ न हासिल हुआ 
जो न था तेरा वो न तेरा हुआ ....  

Wednesday 20 March 2019

फगुआ विरह

फगुआ है ये रंग बिरंगी ,
मौसम है पर उजला उजला,
जो तुम न हो संग में तो फिर
इस रंग का रंग है बदला बदला !!

बिन तुम्हारे अब तो दिन भी रात सी आधी आधी है
होली के रंग भी देखो अब तो सब सादी-सादी है
एक तुम्हारे न होने से मन मेरा खाली-खाली है
जिंदगी में जिंदा हूँ पर मैं , पर जैसे ये कव्वाली है
जो थे रंग तुम्हारे कल तक , आज है वो उजला उजला

जो थे आधे पौने थे पर , पर थे सब जरूरी थे
खुशियों के रंगों के छीटों के बिन वो अधूरे थे
रिश्तों की गर्मी थी पर , अना की ठंडक पूरी थी
रस्ते में जो छूट गया था , उसकी आज जरुरत थी
पर वक्त की अब रंजिश तो देखो , है सब बदला बदला

कुदरत की साजिश तो देखो , है खुश वो अलग कर के
जो खुशियाँ थी , उन्हें दर्द बनाकर , हँस रहा चुपके चुपके
पर तुम न यूँ दुःख में रहना , कट जायेगा ये पल हँसते हँसते
अगली होली साथ खेलेंगे , एक दूजे पे रंग मल मल के
वक्त जो बदल गया तो , मिजाज है सबका बदला बदला .....


Tuesday 15 January 2019

समय....

समय है , रुकता कहाँ है ,
मंजिल का पता नहीं मगर , 
फिर भी चलता है , 
हाँ , निरंतर चलता है। 

कोई नाम नहीं मिला ,
कोई पहचान नहीं मिला ,
सबने यही कहा , समय है , 
हाँ सच है , ये समय है। 

किसी ने अपना नाम नहीं दिया ,
मगर बाँट दिया इसको भी देखो , 
जो बीत गया भूत वो, जो है वो वर्तमान 
जिसका पता नहीं , वो है भविष्य। 

कुछ ने फिर से इसे बाँटा ,
किसी ने सुख किसी ने दुःख में बाँटा ,
बाँटा , अपने हिसाब से सबने बाँटा ,
मगर पूछा न कभी इससे इसका राय कभी। 

ये समय जो है न , समय है ,
हमसे ज्यादा दुनिया देखा है इसने ,
हम सब के स्वार्थ को चखा है इसने ,
शायद , इसलिए ठहरता नहीं किसी के पास। 

समय जो है न , अक्षर है ,
जो शाश्वत है , अक्षय है , 
मुसाफिर है हमारे सफर का ,
बस गंतव्य भर का साथी है।